बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति शीघ्र शुरू करें


वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को लेकर सहायक सचिव बेसिक शिक्षा से शिक्षा निदेशालय उप्र प्रयागराज में मिला। इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी देते हुए उसके शीघ्र निस्तारण की मांग की गयी। प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पदोन्नति जो विगत 2009 से अधिकांश जनपदों में नहीं हुई है जिससे शिक्षकों में घोर निराशा है, जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री ने कई बार पदोन्नति शीघ्र कराने की बात कही गई परंतु आज तक वरिष्ठता सूची तक नही बनाई गई, ऐसे में शीघ्र वरिष्ठता सूची बनवाकर पदोन्नति की
जाये। उन्होंने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा कार्यालय में वेतन कटौती और वेतन वृद्धि रोक जाने की बहाली के कई प्रकरण लंबित है जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाये, मानव संपदा पोर्टल नेटवर्क की समस्या के कारण अवकाश स्वीकृत न हो पाने पर आफ लाइन अवकाश लेने पर वेतन काट लिया जा रहा है ऐसे में उचित मार्गदर्शन किया जाये और सामूहिक बीमा राशि की कटौती तो हो रही है परंतु शिक्षको को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में लाभ दिलाया जाए या कटौती शीघ्र बंद की जाये। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रदेश महा मंत्री दिनेश वर्मा, प्रदेश संयुक्त मंत्री इंद्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मंडल महामंत्री अमरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल, मंडल कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल, पुष्पराज पटेल, राजेश सहित अन्य लोग थे।