भर्ती निकलवाने को सड़क पर उतरे प्रतियोगी, प्राथमिक शिक्षकों के 97 हजार पद रिक्त, जानिए अन्य विभागों का हाल

प्रयागराज : प्रदेश के अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरवाने की मांग तेज हो गई है। भर्ती निकवाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रतियोगी सड़क पर उतरे। युवा मंच के बैनर तले महर्षि भारद्वाज चौराहा पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 



भर्ती का विज्ञापन जारी न होने पर 30 नवंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है। संगठन के संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष आनिल सिंह का दावा है कि टीजीटी-पीजीटी के 27 हजार, एलटी के 12 हजार, प्राथमिक शिक्षकों के 97 हजार, पुलिस के 52 हजार पद खाली हैं।