दर्दनाक : कुत्ते के दौड़ाने से गिरे बालक के सीने में पेंसिल धंसने से मौत

बलिया : एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार को पांच साल के बच्चे की सीने में पेंसिल घुस जाने से मौत हो गई। घटना के समय वह बड़े भाई के साथ ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था। उसके हाथ में पेंसिल थी। रास्ते में एक कुत्ते ने उन्हें दौड़ लिया। ठोकर लगने से बच्चा गिर पड़ा और पेंसिल सीने में घुस जाने से उसकी मौत हो गई। छोटे भाई की मौत से स्तब्ध प्रदीप का तबीयत बिगड़ गई है। वह डरा हुआ है और तेज बुखार है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, हैरान रह गया।


नरही के पीलिया खास गांव निवासी रामलाल यादव का पांच वर्षीय बेटा अनूप अपने बड़े भाई आठ वर्षीय प्रदीप के साथ सुबह सात बजे घर से थोड़ी ही दूर ट्यूशन पढ़ने जाता था। मंगलवार को भी दोनों भाई ट्यूशन पढ़कर सुबह करीब नौ बजे लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक कुत्ते ने दोनों को दौड़ा लिया। बच्चे घबराकर भागने लगे। अनूप के हाथ में पेंसिल थी। भागने के दौरान ठोकर लग जाने से अनूप मुंह के बल गिर पड़ा और पेंसिल सीने में घुस गई। इस बीच प्रदीप दौड़ता हुआ काफी आगे निकल चुका था। अनूप को गिरा देखकर आसपास मौजूद लोग भागकर उसके पास पहुंचे तो देखा वह लहूलुहान था। लोगों ने बच्चे के घर वालों की सूचना दी और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरही पहुंचे। वहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डा. पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। उसके सीने में गहरा घाव हो गया था और काफी खून भी बह गया था। संभवत: दिल को गंभीर चोट लगने से मौत हुई है।

’>>भाई संग ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था, दिल को गंभीर चोट पहुंचने से गई जान

’>>बालक की मौत से स्तब्ध बड़े भाई की तबीयत बिगड़ी, तेज बुखार से पीड़ित