बिना आदेश स्कूल बिल्डिंग को ध्वस्त किए जाने पर शिक्षिका व प्रधानाध्यापक निलंबित

फर्रुखाबाद। बढ़पुर ब्लाक क्षेत्र के गांव याकूतगंज स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन बिना आदेश ध्वस्त किए जाने में बीएसए ने शिक्षिका व प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसमें शिक्षिका भवन निर्माण प्रभारी रही थीं।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय याकूतगंज भवन का निर्माण वर्ष 2008-09 में सर्व शिक्षा अभियान स्कूल भवन ध्वस्तीकरण में की गई कार्रवाईके तहत कराया गया था। इसका निर्माण कन्या प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका निकहत सुल्ताना ने कराया था। यह भवन अगस्त 2020 में कायाकल्प के दौरान बिना कंडम घोषित कराए ध्वस्त करा दिया गया। एसडीएम सदर की जांच में तत्कालीन सचिव, पूर्व प्रधान, बीईओ, भवन प्रभारी व प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए थे।


जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इस मामले में अमर उजाला ने 15 नवंबर के अंक में पहले स्कूल भवन गिराया, अब जांच भी दब गई, शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए लालजी यादव ने भवन प्रभारी रहीं शिक्षिका निकहत सुल्ताना और पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक रुखसाना खान को निलंबित कर दिया है। भवन प्रभारी अमानक निर्माण कराने व प्रधानाध्यापिका पर भवन गिरने की सूचना न देने का आरोप है। स्कूल भवन ध्वस्तीकरण में दोषी ग्राम पंचायत सचिव, तत्कालीन प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार लोगों के कार्रवाई होना तय है।