TGT की परीक्षा उत्तीर्ण कर तीन सफाईकर्मी बने शिक्षक




लखीमपुर खीरी। पसगवां ब्लॉक के राजस्व ग्राम में तैनात तीन सफाईकर्मियों ने टीजीटी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। तीनों की तैनाती भी माध्यमिक विद्यालयों में हो गई है। डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सोमवार को सफाईकर्मी से शिक्षक बने ललित कुमार को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। डीपीआरओ ने बताया कि ललित कुमार की तैनाती जनपद उन्नाव में, मोहित कुमार की आगरा में और सुधीर कुमार की कन्नौज में तैनाती हुई है।
इसके अलावा ललित कुमार की पत्नी ने भी टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है।