प्रयागराज । कथा मर्मज्ञ देवकी नंदन ठाकुर ने मंगलवार को भष्टाचार, बेइमानी और अपराधमुक्त समाज के लिए अंतःकरण की शुद्धता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बदलने से भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता। बिना घूस के किसी सरकारी दफ्तर में कोई काम नहीं होता। ऐसे में बदलाव के लिए भगवान के प्रति अनुराग रखने के साथ ही उनके गुणगान की कथाएं सुननी चाहिए।
संगीतमय भागवत कथा में कुरीतियां मिटाने पर जोर
विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में व्यास पीठ से राधे-राधे के जयघोष और करतलध्वनि के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथावाचक देवकी नंदन ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए भागवत कथा के प्रति अनुराग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलने से व्यक्तियों की सोच नहीं बदली जा सकती। उधर, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मातृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किया गया।