लेखपाल भर्ती में 'सीसीसी' होगा अनिवार्य, राजस्व परिषद ने नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेजा


लखनऊ। राजस्व लेखपाल भर्ती में कंप्यूटर ज्ञान 'सीसीसी' की अर्हता अनिवार्य करने की तैयारी है। राजस्व परिषद ने इसके लिए नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। राजस्व लेखपाल के करीब 8,000 रिक्त पदों पर भर्ती अर्से से लंबित है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए लेखपाल भर्ती के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है। पीईटी के अंतर्गत पहली भर्ती एएनएम की घोषित की जा चुकी है। राजस्व परिषद ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती से संबंधित शैक्षिक अर्हता के साथ कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीसी) भी अनिवार्य करने का प्रस्ताव किया था.