उन्नाव। बीएसए ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 275 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस आयोजन में आमंत्रित न किए जाने पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका ने अनदेखी पर दुख जताया है।
डायट में आयोजित कार्यक्रम में बीएसए जय सिंह ने नगर क्षेत्र से 13, सफीपुर से 18, बिछिया से 16, औरास, बीघापुर, बांगरमऊ, पुरवा, असोहा, एफ-चौरासी, गंजमुरादाबाद, हिलौली, मियागंज, नवाबगंज से 15-15, हसनंगज से 16, सुमेरपुर से 19, सिकंदरपुर कर्ण से 17, सरोसी से 26 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने को लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिक स्नेहिल पांडेय ने अनदेखी का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में सम्मान दिया जा रहा है और अपने ही जिले में उपेक्षित किया गया।