15 दिसंबर को होगा प्रधानों का जमावड़ा, मानदेय व अधिकार बढ़ाने सहित कई योजनाओं का होगा एलान


लखनऊ : 15 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश के ग्राम प्रधानों का जमावड़ा होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानदेय बढ़ाने से लेकर अधिकारों में वृद्घि सहित कई योजनाओं का एलान करेंगे।




आयोजन में प्रदेश भर से करीब 1.25 लाख लोगों के आने की संभावना है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए हैं।

सभी प्रधान सरकारी खर्च पर बुलाए गए हैं। आयोजन के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी 58189 ग्राम पंचायतों का शुभारंभ भी करेंगे।