सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने फर्नीचर व्यवस्था में अनियमितता की शिकायत पर जांच कराने के निर्देश दिए


मैनपुरी। वर्ष 2017-18 में जिले में 115 स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था की गई थी। सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने फर्नीचर व्यवस्था में अनियमितता की शिकायत पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सचिव को पत्र प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति स्कूलों में पहुंचकर फर्नीचर की उपलब्धता और गुणवत्ता की जांच करेगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2017-18 में जिले के 115 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था एक कार्यदायी संस्था द्वारा की गई थी। मामले की शिकायत शासन में की गई कि फर्नीचर में काफी भ्रष्टाचार किया गया। कुछ स्कूलों में तो फर्नीचर पहुंचा भी नहीं और तत्कालीन अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था से मिलीभगत कर भुगतान कर दिया।



सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मैनपुरी को पत्र भेजकर बेसिक शिक्षा विभाग के 115 स्कूलों में वर्ष 2017-18 में उपलब्ध कराए गए फर्नीचर की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फर्नीचर की जांच कराए जाने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यी जांच टीम का गठन किया है।