लखनऊ: डबल इंजन सरकार के फायदे लगातार जनता को समझा रही भाजपा सरकार अब गरीबों को राशन की भी डबल डोज देने जा रही है। पंद्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण का अभियान
चलेगा। इसका शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे। मंत्री सहित जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की सरकारी राशन दुकानों पर रहेंगे, जबकि भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचकर इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताएंगे। सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि रविवार से शुरू हो रहा अभियान देश का सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान होगा। सरकार की योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशनकार्ड धारकों को मिलेगा। अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे।