68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती, दूसरे चरण में चयनित 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मिलेगा फायदा


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में चयनित करीब छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले में तैनाती दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने विभाग के निदेशक और परिषद के सचिव को अभ्यर्थियों से पुनः तैनाती विकल्प लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 172312:24

परिषद में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पहले चरण में करीब 42 हजार अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पर सवाल उठे थे। 




हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराई तो करीब छह हजार अभ्यर्थियों का और चयन हुआ था।  दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के जिलों में तैनाती के लिए के अवसर न मिलने पर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां से अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला आने पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि एससी अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के जिले में तैनाती का अवसर दिया जाए। साथ ही ओबीसी और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से तीन विकल्प लेकर उन्हें किसी एक जिले में तैनाती दी जाए।