विषयवार आरक्षण में उलझी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती मेरिट


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने जूनियर हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर ली है। चयन के लिए सफल अभ्यर्थियों की मेरिट शैक्षिक गुणांक और परीक्षा के अंक के आधार पर बेसिक शिक्षा निदेशालय से तैयार की जाएगी। अधियाचन पर विषय और आरक्षण के मुताबिक नियुक्ति देने के लिए विवरण जुटाया जा रहा है, क्योंकि गड़बड़ी पर भर्ती कोर्ट में अटक सकती है। ऐसे में जल्द चयन और नियुक्ति पाने की सोच रहे अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है।


उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 अक्टूबर को कराकर 15 नवंबर को परिणाम घोषित किया इसमें सहायक अध्यापक पद पर 45 हजार, 257 और प्रधानाध्यापक पद पर 1722 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी सूची पीएनपी ने तैयार कर ली है। इस सूची से अब बेसिक शिक्षा निदेशक के स्तर से सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है। अधियाचन में दिए गए रिक्त पदों पर विषय वार और आरक्षण वार चयन किया जाना है। बेसिक शिक्षा परिषद के किस विद्यालय में किस आरक्षण श्रेणी का किस विषय का पद रिक्त है, इसका विवरण फिर से जुटाया जा रहा है। इसके बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।