बेसिक शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही :- आठ शिक्षक निलंबित, तीन का रुका वेतन


आगरा। खंड शिक्षाधिकारी कमलेश बाबू के सात, आठ व नौ दिसंबर को किए गए विद्यालयों के निरीक्षण में कई खामियां उजागर हुई हैं। उन्हें कहीं विद्यालय बंद मिले तो कहीं बच्चे खेलते दिखे। कई जगह शिक्षक अनुपस्थित मिले। शनिवार को उन्होंने बीएसए को रिपोर्ट भेजकर आठ शिक्षकों के निलंबन और तीन का वेतन रोकने की संस्तुति की है।


खंड शिक्षाधिकारी के मुताबिक मोतियापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका सिमरन ने उपस्थिति रजिस्टर में साथी शिक्षिका ललिता डिंपर के फर्जी हस्ताक्षर बना दिए थे। वीरई का उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। यहां शिक्षिका कल्पना शर्मा, शशि बाला और उषा गुप्ता तैनात हैं। इरातदनगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की शिक्षा नेहा बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं। सराय जाजऊ प्रथम के विद्यालय में शिक्षक विनय कुमार और दीपमाला भी अनुपस्थित थे। आठों शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति की गई है। वहीं गढ़ी अहीर में भारती देवी, जाजौ कंपोजिट में नेहा अनुपस्थित मिलीं। नगला केसरी, टुडूपुरा और डहर का पुरा के विद्यालय बंद मिलने पर यहां तैनात शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए हैं।