स्कूल में मात्र 16 बच्चों का नामांकन, एक भी छात्र नहीं होता उपस्थित, शिक्षक व विभागीय अधिकारी भी सुस्त

कोपागंज। सर्वशिक्षा अभियान पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाने के बाद भी विभागीय उदासीनता के चलते बच्चों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के जोगरी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 16 बच्चों का नामांकन तो है, लेकिन एक भी बच्चा विद्यालय नहीं आते। तैनात शिक्षक विद्यालय आकर समय बीताकर अपने घर का रास्ता नाप लेते हैं। न तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों तथा विभागीय अधिकारियों ने नामांकन बढ़ाने पर ज्यादा रुचि लेने की जहमत नहीं उठाई।



कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के जोगरी गांव की आबादी लगभग 3500 है। विभागीय लापरवाही की स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के महीनों बाद भी न तो शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक ने गांव में जाकर नामांकन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जहमत तक नहीं उठाई।