शिक्षकों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर छात्र को मारापीटा, आरोप


मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के कुशहां निवासी दुर्गावती ने पुलिस अधीक्षक को सोमवार को पत्रक देकर बताया कि नगर के मोर्चाघर स्थित एक विद्यालय में उसका पुत्र छात्र है। वहां के शिक्षकों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे मारापीटा है।




दुर्गावती का आरोप है कि उसके पुत्र को फीस न जमा करने पर सजा दी गई थी। जब वह अपनी सीट पर आया तो उसकी कापी में किसी अन्य बच्चे ने एक अध्यापिका के खिलाफ गंदे शब्द लिख दिए थे। जब अध्यापिका आई तो एक अन्य बच्चे ने उक्त कापी दिखा दी। इसके बाद अध्यापिका व अन्य शिक्षकों ने उसके पुत्र को मारापीटा और अपमानित किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रत्यूष कुमार ने कहा कि बच्चे को मारापीटा नहीं गया है। अध्यापिका के बारे में उसने गंदी बात लिखी थी। इस पर उसे कहा गया कि वह घर जाय और अपने माता-पिता को लेकर विद्यालय आए। उसके बाद ही उसको प्रवेश मिलेगा। इस संबंध में बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि इस पत्र का संज्ञान लेते हुए एक बीईओ को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद