नशे में शिक्षकों व बच्चों से उलझा अनुदेशक

लखीमपुर : पसगवां में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को आयोजन के बीच कबड्डी के रेफरी व अनुदेशक प्रदीप पांडेय शराब के नशे में धुत होकर नवादा खेल मैदान पर पहुंच गए। 




रेफरी ने मैदान पर खेलने आए बच्चों व उन्हें मना कर रहे शिक्षकों से अभद्रता शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। बीएसए डा. लक्ष्मी कांत पांडेय ने अनुदेशक का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।