DBT के माध्यम से शेष छात्रों के अभिभावकों के खाते में अगले सप्ताह तक आएगी राशि

बागपत। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 22 हजार छात्रों के अभिभावकों के खातों में इसी सप्ताह यूनिफार्म, जूता, मोजा और बैग की धनराशि आएगी। बेसिक शिक्षा कार्यालय की ओर से 22 हजार खातों की सूची अपलोड कर शासन को भेजी गई है। इसके अतिरिक्त 17 हजार खातों को अपडेट किया जा रहा है।




परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी ड्रेस, जूता, मोजा, स्कूल बैग निशुल्क देने का प्रावधान है। इस बार शासन ने बच्चों को मिलने वाली यूनिफार्म, जूता व बैग की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में भेजने की कार्ययोजना तैयार की थी। जिले के 32 हजार बच्चों के अभिभावकों के खातों में अब तक धनराशि भेजी जा चुकी है। अब विभाग की ओर से 22 हजार बच्चों के अभिभावकों के खातों की सूची शासन को भेजी गई है। इन खातों में शासन स्तर से डीबीटी के माध्यम से इसी सप्ताह धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। नाम, आधार, व मोबाइल नंबर में गड़बड़ी होने के कारण पूर्व में 17 हजार खातों में धनराशि स्थानांतरित नहीं हो पाई थी। विभाग की ओर से इन खातों को भी अपडेट कराया जा रहा है। जिला समन्वयक विकास चौहान ने बताया कि 22 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते अपडेट कर शासन को भेज दिए हैं। इन खातों में इसी सप्ताह धनराशि स्थानांतरित हो जाएगी।