प्रयागराज : प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 को एक माह के भीतर कराने की घोषणा सरकार ने की है, लेकिन तैयारी की प्रक्रिया को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है।
अभी नई तिथि को लेकर शासन स्तर पर मंथन चल रहा है। इधर, परीक्षा कराने को लेकर उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के नए सचिव ने तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी गोपनीय ढंग से की जा रही है, लेकिन गोपनीय दस्तावेजों को जिन महत्वपूर्ण अलमारियों में रखा जाना है, उसकी चाबियां पर्चा लीक मामले में गिरफ्तार किए गए निलंबित पूर्व सचिव के पास हैं।
मामले की जांच कर रही एसटीएफ पूछताछ कर रही है। पीएनपी के नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गए हैं।