36 जिलों ने अपलोड नहीं की परीक्षा केंद्रों की सूची

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारियां कोरोना और विधानसभा चुनाव के कारण पिछड़ रही हैं। केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार सभी जिलों से केंद्रों का निर्धारण होने के बाद 25 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड हो जानी थी, लेकिन समय सीमा बीतने के तीन दिन बाद भी तकरीबन आधे जिलों की सूची अपलोड नहीं हो सकी है।


ये स्थिति तब है जबकि केंद्र निर्धारण के लिए पूर्व में जारी समय सीमा पहले ही 15 दिन बढ़ाई जा चुकी है। यदि किसी केंद्र को लेकर छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को कोई आपत्ति है तो दो फरवरी तक ई-मेल upmspexamcentre@ gmail. com पर भेज सकते हैं। इन आपत्तियों का परिषद की केंद्र निर्धारण समिति के जरिए निस्तारण कर अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख 10 फरवरी है। बोर्ड की वेबसाइट पर मंडल के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी व फतेहपुर आदि जिलों की सूची ही वेबसाइट पर अपलोड नहीं है। प्रयागराज में डीएम के कोरोना संक्रमित होने के कारण सूची फाइनल नहीं हो सकी है।