पहला चरण: किसी भी सीट पर दो ईवीएम नहीं लगेंगी


पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव

शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा

लखनऊ :- 

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रत्याशियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 11 जिलों की इन 58 सीटों पर 815 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर 719 प्रत्याशी मैदान में थे। मगर जांच में मिली खामियों के बाद नामांकन निरस्त होने और नाम वापस लिए जाने के बाद पहले चरण की 58 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या का आंकड़ा 2017 के मुकाबले कम हो गया है। इस बार इन 58 सीटों पर कुल 623 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

चुनाव मशीनरी ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि अब इन 58 सीटों में से किसी भी सीट पर ईवीएम की दो बैलेट यूनिट लगाने की नौबत नहीं आएगी। ईवीएम की एक बैलेट यूनिट पर 15 उम्मीदवारों और एक नोटा का बटन होता है। इस लिहाज से सिर्फ मुजफ्फरनगर ही ऐसी सीट है, जहां 15 उम्मीदवार मैदान में हैं और एक नोटा का बटन होगा।