लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी और इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी दंडित किया जाएगा। सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्वक व नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा का लोगो ‘लक्ष्य सफलता’ का विमोचन किया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बुधवार को मुख्य सचिव मिश्र ने बोर्ड परीक्षा 2022 की आनलाइन मानीटरिंग के लिए स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते कहा कि इस मानीटरिंग केंद्र से हर जिले के प्रत्येक परीक्षा केंद्र की कड़ी निगरानी की जाएगी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने मुख्य सचिव को बताया कि नकल विहीन परीक्षाएं कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
यहां मुख्य सचिव के विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार, अनिल कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शंभु कुमार, जय शंकर दुबे, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।