10 बीएसए को दी गई चेतावनी



लखनऊ। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ्री में पाठ्य-पुस्तक एवं ड्रेस के लिए शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए आवंटित राशि खर्च नहीं पाने वाले 10 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है।

बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने संबंधित सभी 10 बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी चेतावनी पत्र में लिखा है कि शासकीय प्राथमिकता वाले इस कार्य के प्रति उदासीनता शासकीय कार्य में शिथिलता प्रदर्शित करता है। शिथिलता बरतने और निदेशालय के निर्देशों की अवहेलना के लिए आपको सचेत किया जाता है।