04 January 2024

12460 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर काउंसलिंग पांच को



प्रयागराज। सूबे के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 12460 शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर काउंसलिंग और अभिलेखों की जांच की प्रक्रिया जनपद स्तर पर पांच जनवरी को होगी। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की तरफ से तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है।


वेबसाइट https://basiceducation.up.gov.in पर काउंसलिंग की समय सारिणी बृहस्पतिवार से उपलब्ध रहेगा।