75 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का रोका वेतन

 प्रयागराज, 

जिले के 75 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित संतोषजनक नहीं मिली। इसपर बीएसए ने सभी को नोटिस जारी करते हुए शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इस संबंध में कई स्कूलों के शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण दिया है लेकिन अभी उसे संज्ञान में नहीं लिया गया है। इसकी वजह से वेतन भुगतान में विलंब होगा।




ऐसे स्कूल जहां बच्चों की उपस्थित 50 प्रतिशत से कम है सभी शिक्षकों व कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 75 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का एमडीएम में छात्रों की औसत उपस्थिति कम होने तथा शिक्षकों द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2023 को जारी कार्यालय आदेश पर स्पष्टीकरण प्राप्त करा दिया गया है। इसके बाद भी अब तक शिक्षकों का वेतन बहाल नहीं किया गया।