04 January 2024

7706 संविदा स्टाफ नर्स का नतीजा घोषित



लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा संविदा पर रखी जाने वाली स्टाफ नर्स की 7706 शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
एनएचएम द्वारा 26 नवंबर 2022 को 17 हजार से अधिक संविदा के रिक्त पदों को विज्ञापित किया गया था। इसकी सूची एनएचएम यूपी के विभागीय पोर्टल www.upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। जल्द अभ्यर्थियों के जनपद आवंटन की सूची भी घोषित होगी