04 January 2024

आदेश: इंटर तक के सभी स्कूल शनिवार तक बंद


प्रयागराज। जिले में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड) के स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया।


डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस अवधि में स्कूल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार सुबह बारिश के कारण कई स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।