पीएम के 'परीक्षा-पे चर्चा' में 22 विद्यालयों ने भाग ही नहीं लिया, नोटिस भेजी


लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा-पे- चर्चा कार्यक्रम के प्रति उदासीनता दिखाने वाले 22 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में साफ टिप्पणी है कि या त्तो विद्यालयों के संचालन में कोई रुचि नहीं है अथवा आप अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं हैं।


जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने इन स्कूलों को नोटिस जारी करने के साथ ही निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर नामित नोडल प्रभारी से समन्वय स्थापित कर सर्वोच्च

प्राथमिकता वाले कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए न्यूनतम लक्ष्य से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का पंजीकरण एवं उनकी प्रतियोगिताएं सुनिश्चित कराएं।

परीक्षा-पे-चर्चा का सातवां संस्करण जनवरी-फरवरी में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में है। इसमें कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों का प्रतिभाग कराने के लिए स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देश जारी हुए थे।

जनपद लखनऊ के 22 स्कूलों की इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता शून्य है। डीआईओएस ने सभी 22 स्कूलों को नोटिस भेजी है।