04 January 2024

स्कूलों में यूनिफार्म की बाध्यता सर्दी तक खत्म



लखनऊ। कड़ाके की सदी से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने स्कूलों में यूनिफार्म की बाध्यता खत्म कर दी है। बुधवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने छह जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक अवकाश, कक्षा नौ से 12 तक सुबह दस से तीन बजे तक स्कूलों के संचालन के साथ ही सर्दी से बचने के लिए छात्रों को कोई भी गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आने के आदेश जारी किए हैं।