नामांकन का डाटा पोर्टल पर अपलोड न करने पर BSA ने रोका वेतन

 

रामपुर जनपद में  प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों का डाटा फीड करने में लापरवाही बरतने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और दो खंड शिक्षा अधिकारियों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। तीन दिन के अंदर ही लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत कक्षा एक और कक्षा छह में प्रेरणा पोर्टल पर 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत नामांकन करने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन, आठ विद्यालयों में लापरवाही के चलते प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीड नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय मिलक माफी, नया गांव, सरढालपुर, मजरा भैया नगला, मेंहदी नगर रसूलपुर, कंपोजिट अहरोला और रुस्तमपुर में प्रेरणा पोर्टल पर शून्य नामांकन प्रदर्शित हो रहा है। बीएसए संजीव कुमार ने बताया कि सभी का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तीन कार्य दिवसों में देने के निर्देश दिए हैं।