सीबीएसई : 10वीं में स्क्रूटनी के लिए आवेदन 20 से



प्रयागराज। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के विद्यार्थी 20 मई से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
इसके लिए विद्यार्थी को पांच दिन का मौका मिलेगा। स्क्रूटनी से संतुष्ट न होने पर छात्र अपनी कॉपी की फोटो प्रति भी ले सकते हैं और शुल्क जमा करके फिर से प्रश्न की जांच करवा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 17 से 21 मई तक 12वीं के विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।