मैनपुरी परिषदीय स्कूल के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई बल्कि 4 लाख की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी। गुरुवार को इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है। इस घटना के पीछे शिक्षक द्वारा की जा रही ठेकेदारी की बात सामने आयी है। घटना में कुल चार लोग शामिल थे। शिक्षक की पहले रेकी गई इसके बाद बोलेरो से कुचलकर उसकी हत्या की गई।
एसपी विनोद कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 अप्रैल की सुबह 6 बजे नगर निवासी शिक्षक अशोक सिंह चौहान की बोलेरो कार की टक्कर से मौत हो गई थी। इस घटना में मृतक की पत्नी आरती चौहान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने एसओजी और सर्विलांस सेल और कोतवाली पुलिस की तीन टीमें लगाई। जांच के दौरान तथ्य सामने आए तो पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। गुरुवार को एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने सहयोगी टीमों की मदद से मुखबिर की सूचना पर सिंधिया तिराहे के निकट घटना में शामिल बोलेरो संख्या (यूपी 84एटी 7496) को पकड़ लिया।