बिना नंबर वाला आधार ज्यादा सुरक्षित


नई दिल्ली, देश में आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है। इसे अधिकतर सरकारी एवं निजी कार्यों और सरकारी योजनाओं में अनिवार्य कर दिया गया है।



हालांकि, सभी जगह पर पूरा आधार कार्ड की कॉपी देने या दिखाने की जरूरत नहीं होती है। आप सिर्फ अपनी पहचान जाहिर कर काम चला सकते हैं यानी पूरा आधार नंबर न देकर भी काम चला सकते हैं। इसके लिए बिना नंबर वाला आधार कार्ड प्रस्तुत किया जा सकता है, इसे मास्क्ड आधार कार्ड कहते हैं, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अपनी वेबसाइट से डाउनलोड करने का विकल्प देता है।


बता दें, मास्क्ड आधार में आधार नंबर के अंतिम के चार अंक, जन्म तिथि, पता दिखाई देता है। इस चलते इसे सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इससे आधार की जानकारी चोरी होने की चिंता समाप्त हो जाती है। यूआईडीएआई ने बढ़ती धोखाधड़ी, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी के मद्देनजर यह सुविधा शुरू की है। मास्क्ड आधार कार्ड को कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। होटल चेक-इन में मास्क्ड आधार की कॉपी दिखा सकते हैं या जमा करा सकते हैं।