100 से कम छात्र पर नौ राजकीय विद्यालयों को नोटिस

 प्रयागराज,। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 100 से कम छात्र संख्या होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने नौ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस देते हुए तीन कार्य दिवसों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। छह मई के पत्र में डीआईओएस ने लिखा है कि जिला स्तर पर ऑनलाइन समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि नौ विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से भी कम है, जो कि अत्यधिक खेदजनक है।



कहा, सत्र 2024-25 में


■ जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण


■ हंडिया, शंकरगढ़, कोरांव, मेजा, मांडा, प्रतापपुर व सोरांव के विद्यालय शामिल


विद्यार्थियों का नांमाकन अधिक से अधिक कराते हुए उक्त छात्र संख्या 100 से अधिक करना सुनिश्चित करें। जिन स्कूलों को नोटिस दिया गया है, उनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरौरा हंडिया, सोनवै शंकरगढ़, संसारपुर कोरांव, पिपरांव मेजा, सिरसा मेजा, उल्दा मांडा, कुंवरपट्टी जिवनिया


चनेथू प्रतापपुर और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीपुर सोरांव का नाम शामिल है।



गौरतलब है कि प्रदेश में 1125 राजकीय विद्यालयों में 100 से भी कम विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 364 स्कूलों में 251 से एक हजार तक


छात्र हैं। जबकि 752 स्कूलों में 101 से 250 छात्र संख्या है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने दो मई को ’65 राजकीय विद्यालयों में एक हजार से अधिक बच्चे’ शीर्षक समाचार प्रकाशित किया था