समस्त प्र०अ०/इ०प्र०अ०) कृपया ध्यान दें

 समस्त प्र०अ०/इ०प्र०अ०) कृपया ध्यान दें

 Primary ka master news


 





*समस्त प्र०अ०/इ०प्र०अ०) कृपया ध्यान दें*



शैक्षिक सत्र 2024-25 में डीबीटी हेतु छात्र-छात्राओं के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया गतिमान है। शिक्षकों द्वारा नवीन सत्र में प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को वेरिफाइड अथवा डिलीट किया जा रहा है। *छात्र/छात्रा तथा अभिभावक का आधार वेरीफिकेशन, छात्र/छात्रा स्थानांतरण हेतु यूजर मैन्युअल* प्रेषित किया जा रहा है। अत: डीबीटी हेतु छात्र-छात्राओं के वेरीफिकेशन प्रकिया को विद्यालय स्तर से प्रत्येक दशा में 10 मई 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।





आज्ञा से,


*महानिदेशक*,


स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।