बीएलओ को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

 बहराइच, । लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर डीएम मोनिका रानी का पूरा फोकस मतदाता पर्ची विरतण पर है, ताकि मतदान के दिन मतदाता घर से निकलकर बिना रुके सीधे बूथ पहुंचकर मतदान कर सकें।




इसको लेकर नामित अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पर्ची का सत्यापन कर रहे हैं। सहायक निदेशक मत्स्य जितेंद्र कुमार शुक्ल व सीआरओ दीपेंद्र पाल सिंह शहर के बूथों का निरीक्षण किया। कहा कि पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई होगी।


सहायक निदेशक, सीआरओ, बन्दोबस्त अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व सहायक बन्दोबस्त अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने सदर विधानसभा क्षेत्र


बक्शीपुरा क्षेत्र में पर्ची वितरण का सत्यापन के दरगाह शरीफ क्षेत्र के 10 बूथों एवं चांदमारी के 05 बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दरगाह शरीफ वार्ड क्षेत्र के बीएलओ सुषमा जायसवाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सबाना एवं तारा देवी मौजूद मिलीं। बीएलओ बसंती देवी व कमलेश भास्कर के साथ करते सहायक निर्देश मत्स्य। वितरित की गई मतदाता पर्ची का अधिकारियों द्वारा 200 घरों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया। सत्यापन में बीएलओ सुषमा जायसवाल द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की गई।