निलंबित, दिव्यांग शिक्षकों की लगा दी निर्वाचन ड्यूटी

 Primary ka master news


 कन्नौज,  । लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य मतदान कार्मिक के रुप में लगाई गई ड्यूटी में निलंबित, दिव्यांग से लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। अब यह मामले उजागर होने के बाद विभाग ऐसे लोगों की डयूटी काटकर रिजर्व से कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा रही है।







बेसिक शिक्षा विभाग के बीईओ को पत्र भेजकर करीब चौबीस शिक्षकों ने गलत तरीके से डयूटी लगाए जाने की शिकायत की है। सबसे खास बात यह है कि विभाग में लापरवाही सहित अन्य आरोपों में निलंबित हो चुके शिक्षकों की डयूटी लगा दी गई है। शिवनरायन सिंह, पंकज सिंह निलंबित चल रहे हैं, जबकि उमाशंकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शिक्षक जसवंत कुमार, पूजा वर्मा, प्रवीन कुमार द्विवेदी, सर्वेश कुमार, साधना, इंद्रदेव बाजपेयी दिव्यांग हैं।



 इसके बावजूद डयूटी लगाई गई है। उधर, महेंद्र पाल, अखिलेश, मुकेश सिंह, नीरज चतुर्वेदी, शिवराज सिंह, बसीम खान, विनय सिंह, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार, सुरेश चंद्र की बीएलओ में डयूटी लगी है। इसके बावजूद मतदान कार्मिक के रुप में उनकी दोबारा डयूटी लगाई गई है। इस तरह के करीब चौबीस से अधिक मामले हैं। प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने पर शिक्षकों को नोटिस भी जारी हुए हैं। बीएसए उपासना रानी वर्मा ने बताया कि यह चूक साफ्टवेयर की वजह से हुई है। विभाग का डाटा मांगने के दौरान यह लोग निलंबित, सेवानिवृत्त नहीं हुए थे। करीब इक्कीस लोग ऐसे थे, जिनकी डयूटी काटने के लिए पत्र भेजा गया है।