मतदान कार्मिकों को मिलेगा खाना

 प्रतापगढ़। मतदान कार्मिकों के लिए एक अच्छी खबर है। । अब उन्हें चुनाव ड्यूटी के दौरान भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें मतदान केंद्र पर ही नाश्ता और भोजन मिलेगा। इसकी व्यवस्था स्कूलों में तैनात रसोइयां करेंगी।



जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रो पर तैनात मतदान कार्मिकों को सबसे अधिक दिक्कत भोजन को लेकर होती है। उन्हे ड्यूटी के दौरान भोजन पानी के लिए तरस जाना पड़ता है। उनके लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी



इस लोकसभा चुनाव में बेसिक शिक्षा परिषद ने लिया है।


ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों पर तैनात रसोइयों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपने क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों को एमडीएम योजना के तहत मतदान कार्मिकों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। भूपेंद्र सिंह, बीएसए