चुनाव बाद शिक्षक भर्ती का आज तैयार होगा खाका

 

प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के बाद शिक्षक भर्ती शीघ्र शुरू करने के उद्देश्य से बुधवार को नए शिक्षा



सेवा चयन आयोग की बैठक होगी। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल के नेतृत्व में होने वाली बैठक में आयोग से जुड़े कार्यों में तेजी लाने पर भी मंथन होगा। बैठक में आयोग के सभी अफसर और 12 सदस्य मौजूद रहेंगे।



आयोग के नवनियुक्त कार्यवाहक सचिव व उच्च शिक्षा के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव रत्नप्रिया और उप सचिव


डॉ. शिवजी मालवीय के साथ बैठक कर बुधवार को प्रस्तावित बैठक के लिए एजेंडा तैयार किया बैठक का मुख्य मुद्दा यही होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4,163 पदों और अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,017 पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया कैसे जल्द शुरू की जाए। दोनों भर्तियों के लिए


आवेदन की प्रक्रिया को दो साल पूरे हो रहे हैं इसके साथ ही नए आयोग में पद सृजन करते हुए चयन बोर्ड और उच्चतर आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समायोजित करने, सदस्यों और अन्य कर्मचारियों के वेतन की व्यवस्था करने पर भी चर्चा होगी। सदस्यों को 15 मार्च से अब तक वेतन नहीं मिला है। इस पर भी मंथन होगा कि चयन बोर्ड और


की प्रभावी पैरवी कैसे की जाए। आयोग की नियमावली में इसके लिए विधि अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान (टीजीटी बायो) 2011 के 83 पदों पर लंबित साक्षात्कार के मुद्दे और पूरी हो चुकी भर्तियों से जुड़े अभिलेखों के निस्तारण पर भी विचार होना है।