उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि शासनादेश के अनुसार शिक्षक व शिक्षिकाओं के पारस्परिक स्थानांतरण गर्मी और ठंडी की छुट्टी में ही किए जाएंगे।
*अब गर्मी की छुट्टी होने में अधिक दिन नहीं हैं. इस कारण पोर्टल जल्द खोला जाना चाहिए. पोर्टल पर शिक्षकों को अपना विवरण भरने, उसके बाद आपस में तालमेल बनाने, फिर सहमति बनाने, विभाग द्वारा ब्लाक स्तर से जिला स्तर तक सत्यापन करने की प्रक्रिया में समय भी लगेगा. इस तरह विलंब से पोर्टल खोलने के बाद पूरी प्रक्रिया छुट्टी अवधि में पूर्ण न होने पर पारस्परिक स्थानांतरण लटक सकता है।*
इसके चलते वह इस संबंध में गुरुवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बेसिक शिक्षा निदेशक से मिलेंगे।