परिषदीय स्कूलों में 75% से अधिक उपस्थिति पर जोर

 प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि तीन दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर बुलावा टोली के माध्यम से होम विजिट कराया जाए। 




छह दिन अथवा उससे अधिक लगातार अनुपस्थित रहने की दशा में प्रधानाध्यापक स्वयं होम विजिट करते हुए बच्चे के विद्यालय में वापस आने तक निरन्तर अनुसरण करें। आवश्यकता के अनुसार, बच्चों के लिए पुनरावृत्ति (रिवीजन) / रिमीडियल कक्षाओं का संचालन किया जाए