विभागीय परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए करें आवेदन




प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं-2023 का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने 27 अक्तूबर से छह नवंबर 2023 तक विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। इसके तहत आयोग ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के उपनिबंधक, सहकारिता विभाग के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी के लिए विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। आयोग ने इन सभी का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारी एवं जिलों का नाम और जिन विषयों में वे उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, उनके नाम शामिल हैं।

विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए करें आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए नया आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। इस बार आयोग ने उत्तर प्रदेश एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और निबंधन विभाग के अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, राज्य रोजगार सेवा के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी की विभागीय परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले कार्मिकों को अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से अग्रसारित कराके 10 जून तक आयोग कार्यालय को स्पीड पोस्ट कराना है।