बच्चे को पीटने और शिक्षण कार्य में लापरवाही पर हटाए गए शिक्षक



प्रयागराज। एक बच्चे को पीटने और शिक्षण कार्य में लापरवाही के आरोप में उच्च प्राइमरी विद्यालय उमरी कौंधियारा में तैनात शिक्षक अरविंद कुमार मिश्र को हटाकर अमिलिया पाल कोरांव भेजा दिया गया। 


ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने शिक्षक की शिकायत सीडीओ से की थी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने उसकी प्रारंभिक जांच खंड शिक्षा अधिकारी सैदाबाद से कराई। जांच में पता चला कि उन्होंने कक्षा पांच के बच्चे समीर की पिटाई की थी। उस मामले में समझौता हो गया था।


 वह छह, सात और आठ में विज्ञान और गणित पढ़ाते हैं। जांच अधिकारी ने बच्चों से विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे तो वह जवाब नहीं दे सके। बच्चों ने बताया कि अरविंद मिश्रा श्यामपट पर लिखकर चले जाते हैं और बच्चों को समझाते नहीं हैं। 




जांच अधिकारी ने पाया कि उनका वन वे कम्यूनिकेशन है। इसलिए बच्चे विज्ञान और गणित नहीं सीख पा रहे हैं। इसके अलावा वह शिक्षक डायरी भी नहीं दिखा सके। जबकि सभी शिक्षकों के लिए डायरी अनिवार्य है। इन लापरवाही पर उन्हें स्कूल से हटा दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच अब खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया को दी गई है।