10 May 2024

सपा की जनसभा के मंच पर दिखे परिषदीय शिक्षक, निलंबित

 

औरैया। शहर की मंडी समिति में मंगलवार को आयोजित हुई अखिलेश यादव की जनसभा में मंच पर एक सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी सीधे तौर पर कायदे कानूनों को चुनौती देने वाली रही। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो व फोटो के आधार पर अछल्दा बीईओ को जांच सौंपी गई।



शिक्षक की पहचान अछल्दा ब्लाक के पैतुआ पूर्वा माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रवि यादव के रूप में हुई। मामले में बीईओ की मिली आख्या के आधार पर बीएसए अनिल कुमार ने शिक्षक को गुरुवार को निलंबित कर दिया। वहीं अछल्दा बीआरसी में संबद्ध किया है। पूरे मामले की जांच औरैया बीईओ अजय विक्रम सिंह को सौंपी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सपा की जनसभा में मंच पर नजर आए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यदि कोई भी शिक्षक इस तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।