बीएसए ने दो प्रधानाध्यापकों समेत तीन का वेतन रोका

 

महराजगंज,  

बीएसएस श्रवण कुमार गुप्ता ने गुरुवार को तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों की स्थिति खराब होने, साफ सफाई नहीं होने, शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया। वहीं अनुपस्थित शिक्षा मित्र को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। खंड शिक्षा अधिकारी से भी जवाब मांगा है।




बीएसए सबसे पहले सदर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बांसपार बैजौली पर पहुंचे। यहां बरामदे का फर्श टूटा व खिड़की का फाटक टूटा मिला। शौचालय भी जीर्णशीर्ण मिला। मल्टीपल हैंडवाश भी नहीं मिला। साफ सफाई का भी अभाव मिला। यहां शिक्षा मित्र प्रियदर्शिनी पटेल 10 दिसंबर 2022 से बिना बताए अनुपस्थित पाई गईं। इस पर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सीमा अग्रवाल का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया। वहीं अनुपस्थित चल रहीं शिक्षामित्र प्रियदर्शिनी को कारण बताओ नेाटिस जारी किया है।


पर्यवेक्षणीय दायित्वों में लापरवाही पर पर बीईओ सदर से भी जवाब तलब किया है। इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय नेता सुरहुरवा पहुंचे। यहां निरीक्षण के समय सभी अध्यापक मौजूद मिले, लेकिन अध्यापक 12.17 बजे बरामदे में बात करते पाए गए। कुछ बच्चे बाहर खेलते व कुछ क्लास रूम में पाए गए। नामांकित 53 बच्चों के सापेक्ष केवल 18 बच्चे ही उपस्थित रहे। शैक्षणिक गुणवत्ता व साफ सफाई का भी अभाव मिला।



इस पर प्रधानाध्यापक राजकुमार पटेल का वेतन रोक दिया है। इसके बाद बीएसए सदर के प्राथमिक विद्यालय केवटान पर पहुंचे। यहा 12.37 बजे प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता रास्ते में घर वापस जाते दिखीं। लेकिन कुछ समय बाद विद्यालय पर पहुंच गई। शिक्षमित्र स्नेहलता हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित रहीं। विद्यालय पर साफ सफाई का अभाव व शैक्षणिक गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं मिला। इस पर प्रधानाध्यापक का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया है।


विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने, शैक्षणिक गुणवत्ता व साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिलने पर जिम्मेदारों का वेतन रोका गया है। विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा।


-श्रवण कुमार गुप्ता, बीएसए