सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार मई के चौथे सप्ताह से संभावित



प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (विशेषज्ञ चिकित्सक) के 159 पदों पर सीधी भर्ती के लिए संभावित इंटरव्यू की सूचना गुरुवार को जारी कर दिया है।


आयोग मई के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू कराने जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) साइकियाट्रिस्ट के 37 पदों, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) रेडियोलॉजिस्ट के 70 पदों और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) डर्मेटोलॉजिस्ट के 52 पदों के लिए इंटरव्यू मई के चौथे सप्ताह में होगा।