बच्चों ने निकाली रैली, बोले-आधी रोटी खाएंगे पढ़ने जरूर जाएंगे







पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई । रैली में बच्चों व शिक्षकों ने नारे लगाकर ग्रामवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थी आधी रोटी खाएंगे, पढ़ने जरूर जाएंगे, एक-दो-तीन-चार, साक्षरता की जय जयकार, हमारा स्कूल हमारी पहचान, सरकारी विद्यालय हमारी शान आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान अध्यापकों ने परिवार सर्वेक्षण की भी जानकारी दी गई।