*All BEO Sir*
*कृपया ध्यान दें।*
ऐसे विद्यालय जिनका कवरेज यू-डायस में नहीं है। *वर्ष 2025-26 के डाटा में उन विद्यालयों का नवीन यू-डायस सृजन हेतु पोर्टल पर आवेदन किये जाने का लिंक एक्टिव हो गया है, जो सिर्फ 05 दिनों के क्रियाशील रहेगा।*
*आवेदन हेतु प्रारूपः*
*1. फार्म A02 पर संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित प्रति।*
*2. संबंधित विभाग द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मान्यता की प्रति।*
अस्तु आपको निर्देशित किया जाता है कि *ऐसे विद्यालय जो यू-डायस में नहीं है, उन विद्यालयों का पोर्टल पर 05 दिवस के अन्दर* निर्धारित प्रारूप के साथ समयान्तर्गत आवेदन कराना सुनिश्चित करें।