26 November 2021

पूर्व में प्रकाशित खबर का खण्डन:- शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहे अपशब्द


पूर्व में प्रकाशित खबर खण्डन:- शिक्षकों ने की सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी,



मेरे ब्लॉग पर एक ख़बर भूलवश प्रकाशित हो गई थी जिसका टाइल था " शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहे अपशब्द, लगाई नारेबाजी, विभाग ने दिया नोटिस" इस खबर के टाइटल में शिक्षामित्रों का नाम गलती से टाइप हो गया था, जोकि एडमिन की भूलवश हुआ था। इसलिए लिए एडमिन क्षमा प्रार्थी है।


यह खबर वास्तव में शिक्षकों से से संबंधित थी इसमें शिक्षामित्रों का कहीं भी नाम शामिल नहीं था और ना ही हमारे शिक्षामित्रों ने माननीय सीएम योगी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी या अपशब्द कहे थे।
एडमिन द्वारा इस पोस्ट को वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।

Admin:- www. updatemarts.com
जय शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक