चकिया थाना क्षेत्र के मुडहुआ गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की हुई टक्कर
पीडीडीयू नगर इलिया थाना क्षेत्र के निचोट कला गांव निवासी शिक्षामित्र व बीएलओ के पद पर कार्यरत कृष्ण मुरारी पडिय (32) देर शाम को अपनी बाइक से दवा लेने के लिए अहरौरा (मीरजापुर) के लिए निकले थे।
मुहहुआ (दक्षिणी) गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। आसपास लोगों की मदद से उन्हें निजी साधन से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां
चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षामित्र दो भाइयों में बड़े थे मां चिता देवी देख नहीं सकती हैं। वही पत्नी सुप्रिया दिव्यांग हैं।
दो छोटे-छोटे बच्चे व छोटे भई व की परवरिश को लेकर सभी संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे थे। शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव समेत साथी चितित व परेशान थे।